Blue Chip Stocks क्या है? ब्लू चिप कम्पनी में निवेश कैसे करे?

What is Blue Chip Stocks: पिछले एक-दो वर्ष में नए-नए डिस्काउंट ब्रोकर आने एवं कम ब्रोकरेज चार्ज लगने के कारण शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है और रिस्क से इश्क करने वाले लोगों के लिए यह एक पसंदीदा आय कमाने का स्रोत बन गया है|

लेकिन Stock Market में कई अलग-अलग प्रकार के शेयर होते है जिनमें निवेश करना बहुत अधिक रिस्क होता है| जबकि कुछ शेयर में Low Volatility के कारण कम रिस्क होता है साथ ही इनमें मुनाफा भी कम मिलता है|

अब ऐसे में Retail Investors के लिए जो सबसे बेहतरीन विकल्प बचता है वो है Blue Chip Stocks. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे ब्लू चिप स्टॉक्स क्या है और किस तरीके से यह स्टॉक वर्तमान में मार्केट की आवश्यकता के अनुसार बहुत अधिक जरूरी हो गया है, साथ ही कैसे आप भी इन स्टॉक में निवेश कर सकते हैं|

Blue Chip Stocks क्या है?

Blue Chip Stocks एक ऐसी कम्पनी के द्वारा जारी किए गए शेयर्स होते है जो आकार में बड़ी, वेल-इस्टेबलिशड और आर्थिक रूप से मजबूत होती है|

इनका Market Capitalization भी काफी बड़ा होता है और सामान्यतौर पर यह कम्पनी अपने सेक्टर की मुख्य Leader होती है| उदाहरण के लिए – Reliance Industries Limited, HDFC Bank, Asian Paints और Tata Steel.

ब्लू चिप कम्पनियाँ मार्केट में बहुत ही पॉपुलर होती है जिन पर निवेशकों का काफी भरोसा होता है साथ ही इन्हें Consistance Dividend और Stable Return देने के लिए भी जाना जाता है|

क्यों कहा जाता है इन स्टॉक्स को ब्लू चिप स्टॉक्स?

इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है, प्रथम विश्वयुद्ध समाप्त होने के बाद लोगों की सोच में काफी परिवर्तन आया था और पोकर जैसे खेल बहुत लोकप्रिय हुए थे|

पोकर के खेल में काम में आने वाली नीले रंग की चिप्स सबसे ज्यादा कीमती हुआ करती थी, इसीलिए इन्हीं चिप्स को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के एक न्यूज़ पेपर में काम करने वाले पत्रकार ने सबसे पहले अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के शेयर के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था और तब से लेकर आज तक यह शब्द काफी लोकप्रिय हो चुका है|

Blue Chip Stocks महत्वपूर्ण क्यों है?

जैसाकि हमने आपको पहले बताया Blue Chip Stocks कुछ प्रतिष्ठित और अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के स्टॉक्स होते हैं| कई बातें इस तरह के स्टॉक्स को महत्वपूर्ण बनाती है –

इस तरह के स्टॉक में आपको एक Stable रिटर्न मिलता है, क्योंकि कम्पनी की मार्केट केप हाई होने की वजह से उसके शेयर की वोलैटिलिटी कम होती है|
मार्केट में ब्लू चिप स्टॉक्स के बहुत अधिक शेयरधारी होने के कारण इनके शेयर में अधिक लिक्विडिटी होती है, जिससे आसानी से Buyer और Seller मिल जाते हैं|
Stable रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE), हाई प्राइस टू अर्निंग (PE) इत्यादि भी साधारण Companies की तुलना में अच्छा होता है|
चुकी यह सेक्टर लीडर भी होती है तो जब भी सेक्टर में ग्रोथ होती है इन कम्पनियों में सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलती है|

Blue Chip Stocks में निवेश करने के कुछ नुकसान!

ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करने से भी हो सकता है नुकसान, क्योंकि कोई भी स्टॉक निरन्तर रूप से ब्लू चिप नहीं होता है|

उदाहरण के लिए – Jio के आगमन के बाद Airtel कम्पनी का स्टॉक ब्लू चिप से हटा दिया गया था, क्योंकि Users की संख्या कम होने से इसके निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ रहा था, हालांकि वर्तमान में इसे वापस ब्लू चिप में डाल दिया गया है|

ब्लू चिप स्टॉक्स को कैलकुलेट कैसे करे?

बहुत से निवेशक ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, परंतु उन्हें इस प्रकार के स्टॉक्स को ढूंढने के लिए कोई आसान तरीका नहीं मालूम होता है| ब्लू चिप स्टॉक्स को कैलकुलेट करने के लिए आप इन बातों को ध्यान में रख सकते हैं :-

कम्पनी का मार्केट केप लगभग 1 लाख करोड से ज्यादा होना चाहिए| क्योंकि बड़ा मार्केट केप व्यापार में आई हुई मंदी से लड़ने में सहायक होता है, जिससे कि आपको मिलने वाले डिविडेंट पर अधिक असर नहीं पड़ेगा।


आपके द्वारा खरीदे गए Blue Chip स्टॉक का Price to Earning Ratio (PE) 15 से अधिक होना चाहिये|
कम्पनी अपने सेक्टर की लीडर या फिर टॉप 3 कम्पनियों में से एक होनी चाहिये|


इसके साथ ही कम्पनी की Revenue, Sales और Net Profit में लगातार बढ़ोत्तरी होनी जरुरी है|
[Note: ब्लू चिप स्टॉक्स को खोजने में आप Screener की मदद ले सकते है|]

इन सभी पैमानों के आधार पर आप अलग-अलग Blue Chip stocks वाली कंपनियों को Compare कर सकते हैं और आपके बजट और निवेश के आधार पर कोई भी

एक या दो कंपनियों को चुन सकते हैं।

भारत के टॉप 10 ब्लू चिप स्टॉक्स

stock name market cap.
RIL 1433447
TCS1129323
INFOSYS569974
HDFC451894
BHARTI AIRTEL288796
ITC255946
ASIAN PAINTS228371
MARUTI SUZUKI219418
WIPRO217414
ADANI GREEN187277

क्या Blue Chip Stocks में निवेश करना फायदेमंद है?

जी हां! यदि आपके पास शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अच्छा खासा अमाउंट है तो आप Day-Trading को ना अपनाकर Blue Chip stocks में ही निवेश करें, हालांकि इसमें आपको मुनाफा कम मिलेगा, परंतु मुनाफा कमाने की संभावना 99% रहती है और बहुत कम बार आपको नुकसान झेलना पड़ेगा|

Blue Chip Stocks में निवेश कैसे करे?

ब्लू चिप स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक साधारण सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको अपना एक डिमैट अकाउंट खुलवाना होगा| हम आपको सलाह देंगे कि आप UPSTOX पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाएं, क्योंकि इसमें लगने वाले Brokrage Charge बहुत कम होते हैं|

2 अपने रिसर्च के आधार पर आपके द्वारा चुने गए Blue Chip कंपनियों के किसी भी Stock को निर्धारित करें|

3 उसके बाद आप UPSTOX के UPSTOX App में SIP के द्वारा हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते है|

  1. जिसके लिए आपको Orders में जाकर > SIP पर क्लिक करना है और > New SIP Create करनी है|
  2. आप अधिकतम 20 SIP Create कर सकते है, Investment को Schedules कर सकते है और साथ ही सिस्टमेटिक तरीके से Invest, Withdraw और Transfer कर सकते है|
  3. इसके बाद आप अपने ख़रीदे गये स्टॉक पर निरंतर नज़र रख कर, निर्धारित मुनाफ़ा मिलने पर उसे बेच सकते है|

(Note :- हम कभी भी आपको लोन या फिर दूसरे लोगों से उधार मांग कर निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि स्टॉक मार्केट एक ऐसा व्यवसाय है जहां पर मुनाफा और नुकसान दोनों की संभावना बहुत अधिक होती है|)

Blue Chip Stocks Vs Penny Stocks

अब समझते है की ब्लू चिप स्टॉक्स और पैनी स्टॉक्स में क्या फर्क होता है –

Blue Chip Stocks – यह भरोसेमंद और पॉपुलर कम्पनियां होती है, जिसका मार्केट कैप बहुत ही बड़ा होता है और साथ ही इनके फाइनेंसियल डेटा भी काफी अच्छे होते है| आप इन्हें एक Market में एक हाई रेटेड Brands के तौर देख सकते है जो एक स्टेबल रिटर्न प्रदान करते है| बड़े निवेशक Intraday Trading और Long Term Investment के लिए ब्लू चिप स्टॉक को ज्यादा प्रेफर करते है|

Penny Stocks – मार्केट प्राइस के आधार पर यह बहुत ही छोटी कम्पनियां होती है जिनमे काफी बड़ी Growth की संभावनाएँ होती है| लेकिन उसके साथ साथ इनमे बहुत ही ज्यादा Volatility होती है जिससे कारण यह High Risky होते है, जिसमे निवेश किया गया सारा पैसा डूब भी सकता है| मुख्यरूप से Retail इन्वेस्टर इसमें अपने रूचि दिखाते है|

निष्कर्ष (Summery)


In Conclusion: इस प्रकार हमने जाना कि Blue Chip Stocks क्या होते है और किन कारणों की वजह से ब्लू चिप स्टॉक्स को बड़े निवेशकों की पहली पसंद माना जाता है|

मुझे आशा है की इस पोस्ट से आपको ब्लू चिप कंपनियों को समझने में सहायता मिली होगी| Comment Box में जरुर बतायें की आप कौनसी कम्पनी में निवेश करने का सोच रहे है या आपने कौनसे स्टॉक में इन्वेस्ट किया है|

Leave a Comment