nifty 50 kya hota hai और यह SENSEX से कैसे अलग है?

क्या आप जानते है कि nifty 50 kya hota hai? आपने अक्सर ये गौर किया होगा की बहुत सारे लोग NIFTY से जुडी बात करते रहते है. पर आप उनकी बातों को समझ नहीं पाते क्योंकि आप नहीं जानते की NIFTY kya hai? तो आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको NIFTY से जुडी सारी जानकारी प्रदान करूँगा तो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग tradinghindi पर आज में नरेद्र कुमार अपको जानकारी दूंगा की nifty 50 kya hota hai .

जब जब शेयर मार्किट से जुडी बात होती है तब तब NIFTY का नाम अवश्य लिया जाता है. हम अक्सर सुनते रहते है की NIFTY आज इतने अंक ऊपर गया या आज NIFTY इतने अंक गिरकर बंद हुआ. NIFTY क्यों ऊपर गया या फिर क्यों नीचे आया आज हम जानेंगे की निफ्टी के ऊपर नीचे होने से मार्किट पर क्या क्या प्रभाव पढ़ सकते है तो आइये समझते है कि nifty 50 kya hota hai.

nifty 50 kya hota hai (NIFTY in Hindi)

NIFTY 50 का Full Form है National Stock Exchange Fifty यह नेशनल और फिफ्टी दो शब्दों से मिलकर बना हुआ शब्द है. इसको NIFTY 50 भी कहा जाता है पर आमतौर पर ज्यादातर लोग इसको NIFTY के नाम से ही प्रयोग में लाते है.NIFTY, National Stock Exchange of India का एक मत्वपूर्ण Benchmark होता है. यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 50 प्रमुख Shares का सूचकांक होता है. यह देश की 50 प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर नजर रखता है . और इसमें सिर्फ वही 50 कंपनी के शेयरों को देखा जा सकता है जो की लिस्टेड है. तो अब आप समझ गए होंगे कि nifty 50 kya hota hai Bank Nifty Meaning in Hindi is : “बैंक निफ्टी” को हिन्दी में भी बैंक निफ्टी ही कहते है क्योंकी निफ्टी और बैंक यह दोनों ही ऐसे शब्द है जो की इंग्लिश में ही बने है.

निफ्टी 50 शेयर्स जो की लिस्टेड है उनके भाव में होने वाली तेज़ी या मंदी का भी ध्यान रखता है और उनकी भी सूचना प्रदान करता है. NIFTY 50 भारत का सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण Stock Index है. यह देश में सबसे ज्यादा ट्रेड होने बाला इंडेक्स है. दुसरे नंबर पर निफ्टी बैंक है.
आसान शब्दों में कहें तो NIFTY एक तरह एक स्टॉक मार्केट इंडेक्स (Stock Index) है जिसमे की शेयर बाजार में लिस्टेड 50 सबसे महत्वपूर्ण कंपनिया होती हैइन कंपनियों का मार्किट कैपिटल सबसे अधिक होता है और वॉल्यूम भी ज्यादा होता है. NIFTY में 50 से ज्यादा कंपनियो को भी शामिल किया जा सकता है . NIFTY में 12 अलग अलग सेक्टरों की 50 कंपनियां शामिल है.

निफ्टी क्या होता है एवं इसका क्या काम है

NIFTY का काम हमें उन 50 कंपनियों और बजार की चाल के बारे में जानकारी प्रदान करने का होता है. NIFTY से हमें पता चलता है जिन कंपनियों के शेयर लिस्टेड है वो कंपनी किस तरह काम कर रही है अगर कम्पनी अच्छा काम कर रही होती है तो उसका सीधा असर कंपनी के शेयरों के भाव में दिखता है और उस कंपनी के शेयर्स के भाव बढ़ जाते है. और जब किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर्स के भाव ऊपर जाते है या बढ़ जाते है तो फिर इसकी वजह से निफ्टी में भी तेजी आ जाती है.

ठीक इसी तरह अगर इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों को लाभ कम हो रहा है या नहीं हो रहा होता है तो इसका असर भी सीधा उस कंपनी के शेयर्स के भाव पर पड़ता है और शेयर्स के भाव में कमी आने लगती है. और जब शेयर्स के भाव में कमी आती है तो NIFTY में गिरावट देखी जा सकती है.

NIFTY और अर्थव्यवस्था

अब आप सोच रहे होंगे NIFTY और अर्थव्यवस्था का क्या सम्बन्ध हो सकता है. तो हम आपको बताना चाहेंगे की NIFTY और देश की अर्थव्यवस्था का गहरा समबन्ध है.

जैसे निफ्टी का ऊपर जाना हमें बताता है कि कोई कंपनी अच्छा लाभ कमा रही है और मुनाफा कर रही है. वेसे ही जब कंपनी अच्छा काम कर के अच्छा पैसा कमा रही होती है तो इसके पीछे देश की अर्थव्यवस्था भी अच्छा काम रही होती है. क्योंकि जितना ज्यादा भारतीय कंपनियां capital gain करेंगी उतना ही ज्यादा टैक्स आदि भारत की अर्थव्यवस्था में जोड़ा जायेगा जो की भारत की अर्थव्यवस्था को कहीं न कहीं मजबूत अवश्य बनाएगा.NIFTY एक तरह से हमें कंपनी के शेयर्स के भाव में होने वाली तेजी और मंदी की तो जानकारी देता ही है इसके साथ साथ हमें पूरे बाजार की चाल क्या है यह भी समझाता है. अगर कोई बाजार की चाल को समझना चाहता है तो उसे NIFTY को समझना चाहिए.

NIFTY किस प्रकार बनता है?

NIFTY किस तरह बनता है या इस की गणना किस तरह की जाती है इससे तात्पर्य है उन 50 लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स की गणना करना . निफ्टी में जहां सिर्फ 50 कंपनियां लिस्टेड होती है वहीँ NSE में लगभग 6000 के आसपास Comapanies listed होती है. अब उन 6000 कंपनियों में से 50 सबसे बड़ी कंपनियों को निफ्टी में रखा जाता है जिससे बाजार की चाल का अनुमान लगाया जा सके.

NIFTY में लिस्टेड 50 कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा खरीदे अथवा बेचे जाते है. निफ्टी में लिस्टेड ये 50 कंपनियां अलग अलग सेक्टरों से चुनी हुयी होती है. ये अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियां होती है. इनका Market Capitalization पूरे बाजार का लगभग 60% होता है।

जब भी इन कंपनियों के शेयर्स ज्यादा खरीदे जाने लगते है तो NIFTY ऊपर जाने लगता है और जब मंदी आती है तो निफ्टी वहीँ रुक जाता है या फिर नीचे आने लगता है.

निफ्टी में Listed 50 Companies को चुनने का index committee का होता है इस committee में बड़े बड़े अर्थशास्त्री आदि शामिल होते है.

NIFTY और सेंसेक्स में क्या अंतर है

निफ्टी और सेंसेक्स वेसे तो दोनों ही स्टॉक इंडेक्स यानी की संवेदी सूचकांक हैं. पर दोनों में कुछ अंतर है जो इन्हें एक दुसरे से अलग और एक को दुसरे से बेहतर बनाते है आइये जानते है क्या अंतर है सेंसेक्स और NIFTY में- निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का हिस्सा है जबकि सेंसेक्स बॉंबे स्टॉक एक्सचेंज का हिस्सा है.

जहाँ एक और BSE यानी की Bombay Stock Exchange के अंदर मात्र 30 कंपनियां ही listed (सूचीबद्ध) होती हैं वहीं NIFTY के अंतर्गत 50 कंपनियां listed होती है. इसलिए निफ्टी को शेयर बाजार के लिए ज्यादा विश्वासरुपी माना जाता रहा है. 50 कंपनियां 30 कंपनियों के मुक़ाबले में market capitalization का आंकलन बाजार की ज्यादा वास्तविक स्थिति दिखाने में कर पाएंगी.

दोनों का काम वेसे एक ही है. दोनों ही सूचकांक है और दोनों का ही वास्तविक मकसद शेयर बाजार की स्थिति बताना होता है.

NIFTY के फायदे

वेसे तो NIFTY के कई सारे फायदे है पर इनमे से कुछ प्रमुख फायदे जो आपकी जानकारी में होना आवश्यक है वो कुछ इस प्रकार है-

  1. NSE किस प्रकार का काम कर रहा है NSE की performance के बारे में एक नजर में ही पता चल जाना.
  2. बाजार में चल रही या फिर बाजार में होने वाली तेजी और मंदी की सूचना आसानी से मिल जाना. अगर NIFTY नीचे जाता है तो बाजार में मंदी आने वाली है. बाजार की चाल का सटीक अनुमान निफ्टी के माध्यम से लगाया जा सकता है.
  3. NIFTY के माध्यम से हमें देश की अर्थव्यवस्था की जानकारी आसानी से मिल जाती है. हमें पता लग जाता है अगर बाजार में तेज़ी बानी हुयी है और निफ्ट ऊपर की तरफ जा रहा है तो इसका मतलब है की देश की अर्थव्यवस्था भी ऊपर की और जा रही है.

nifty 50 stocks list

adani portshri cementwiprojsw steelcoal india
m&mpower gridtitanultratech cementbajaj finserv
bharti airteldivis labbajaj financeupldr. reddys labs
maruti suzukireliancehdfchdfc bankhdfc life
ciplahero moto corptata steeltech mahindraindusind bank
hindalcoApollo hospitaltata consumerkotak mahindraasian paints
bajaj autontpcicici banksbi bankitc
tcsinfosysTata motorsun pharmahul
britannialarsennestleEicher motorhcl
ongcsbi lifegrasimaxis bankbpcl
nifty 50 stocks list

What is Bank Nifty in Hindi?

Bank Nifty क्या है : Bank Nifty को हम Nifty Bank के नाम से भी जानते है। Nifty Bank को India Index service Product Limited (IISL) ने सन 2000 में इसका index किया था। Bank Nifty Mostly Indian banking sector के 12 सबसे बडे stock shares के बारे में जानकारी देती है जो National Stock Exchange पर listed होते है। देखा जाये तो ये 12 Shares Nifty के most important shares होते है और इन shares में होने बाले उतार-चढ़ाव से Nifty 50 पर भी असर पडता है क्योंकि Nifty में bank Nifty के शेयर ज्यादा होते है लेकिन यह list भी बदलती रहती है। लेकिन फिर भी Bank nifty का Nifty 50 पर असर जरूर पडता है। इस लिए अगर आप Share Bazar में पैसा निवेश कर रहे है या करने के बारे में सोच रहें है तो आपको Nifty की जानकारी लेते रहना चाहिए। आप Nifty की जानकारी News Channel और Share Market से संबंधित जानकारी लेने बाली Websites से ले सकते है।

Nifty News in Hindi:

Nifty को समझने के लिए आपको nifty की जितनी हो सके उतनी जानकारी लेते रहना चाहिए क्योंकि Nifty के अंदर होने वाले बदलाव को जानने के लिए आपको Website, TV news channels का उपयोग करना चाहिए ताकि आपको बाजार के बारे में पल-पल की जानकारी मिलती रहे। आप इसके लिए कुछ Live News देख सकते है आपके पास Nifty के बारे में जितनी जानकारी होगी आप उतनी ही आसानी से बाजार में निवेश कर पाएंगे और मुनाफा कमा सकेंगे।

और अच्छे तरह से निफ्टी 50 के बारे में पड़े यह पर आप क्लिक कर सकते है निफ्टी 5

तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट nifty 50 kya hota hai कैसी लगी यदी इससे जुडा कोई सवाल हो तो आप मुझे कमेंट पूछ सकते है

1 thought on “nifty 50 kya hota hai और यह SENSEX से कैसे अलग है?”

Leave a Comment